202210022109153560224ITG 1737791232730

फ्री में करना चाहते हैं ट्रेन में सफर, जानें किस रूट पर मिलेगी ये सेवा

AT SVG latest 1

25 Jan 2025

imagesITG 1737791054281

भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. यह सस्ता और सुविधाजनक साधन है.

images 5ITG 1737791076393

ट्रेन से यात्रा करने के लिए टिकट लेनी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है जिसमें सफर करने के लिए आपको टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी.

images 2ITG 1737791126195

आप बिना टिकट इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं. इस ट्रेन में आपको न तो कोई टीईटी दिखेगा न ही टिकट लेने की टेंशन.

downloadITG 1737791155906

इस ट्रेन में सफर करने हर साल काफी पर्यटक आते हैं. यह ट्रेन 75 सालों से लोगों को फ्री में सेवा दे रही है.

images 3ITG 1737791195290

इस ट्रेन का नाम भाखड़ा-नंगल ट्रेन है. इस ट्रेन का  रूट पहाड़ों को काटकर बनाया गया है. इसका रास्ता सतलज नदी से होकर गुजरता है.

images 3ITG 1737791195290

यह ट्रेन पंजाब-हिमाचल सीमा पर नंगल और भाखड़ा के बीच चलती है. 

202210022109153560224ITG 1737791232730

इस ट्रेन को खासतौर पर कर्मचारियों, मजदूरों, मशीनों को लाने और ले जाने के लिए किया जाता है.