10 Mar 2025
हिंदू पंचांग के अनुसार, होली का पर्व चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाया जाता है. इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा.
Credit: Pixabay
पूरे भारत में यह त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां होली पर्व सेलिब्रेट नहीं किया जाता है.
Credit: Pixabay
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में, क्विली और कुरझन जैसे कुछ गांव लगभग 150 वर्षों से होली नहीं मना रहे हैं.
Credit: Pixabay
स्थानीय मान्यता है कि इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी त्रिपुर सुंदरी को शोर पसंद नहीं है. इसलिए, स्थानीय लोग होली के दौरान शोरगुल से परहेज करते हैं.
Credit: Pixabay
होली के दिन सुनसान रहने वाला एक और स्थान गुजरात के बनासकांठा जिले का रामसन गांव है.
Credit: Pixabay
इस गांव में होली का जश्न मनाए 200 साल से भी ज़्यादा हो गए हैं.
Credit: Pixabay
होली के जश्न न मनाए जाने की वजह कुछ संतों का श्राप बताया जाता है. श्राप की वजह से यहां सालों से होली नहीं मनी है.
Credit: Pixabay
झारखंड के दुर्गापुर गांव के लोग होली नहीं मनाते हैं. इस गांव में रहने वाले हजारों ग्रामीणों ने रंगों का त्योहार होली नहीं मनाया है.
Credit: Pixabay
पौराणिक कथाओं के अनुसार, होली के दिन ही स्थानीय राजा के बेटे की मृत्यु हुई थी और संयोग से राजा की मृत्यु भी होली के दिन ही हुई थी.
Credit: Pixabay
मरने से पहले राजा ने अपनी प्रजा को होली न खेलने का आदेश दिया था. इसलिए जो भी होली खेलना चाहता है, उसे दूसरे गांव या कस्बे में जाकर होली खेलनी पड़ती है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा परंपरागत रूप से, तमिलनाडु में रहने वाले लोग उत्तर भारत के निवासियों की तरह होली नहीं मनाते हैं.
Credit: Pixabay
हालांकि, चूंकि होली पूर्णिमा के दिन पड़ती है, इसलिए तमिल लोग इस दिन को मासी मगम के रूप में मनाते हैं.
Credit: Pixabay
ऐसा माना जाता है कि यह एक पवित्र दिन है क्योंकि इस दिन दैवीय प्राणी और पूर्वज पवित्र नदियों, तालाबों और पानी की टंकियों में डुबकी लगाने के लिए धरती पर उतरते हैं.
Credit: Pixabay