10 rupee note FITG 1736414859582

जब ढाई लाख गुना में बिका ये नोट, आखिर इसमें क्या था?

AT SVG latest 1

09 Jan 2025

one rupee note 6ITG 1736414843770

भारत में पहला एक रुपये का नोट 30 नवंबर 1917 को किंग जॉर्ज पंचम की फोटो के साथ छापा गया था. यह वह समय था जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था.

one rupee note 4ITG 1736414845610

पुरानों नोटों में से कई नोट शास्त्रीय मुद्राशास्त्रीय गैलरी (classical numismatic gallery) को बेचे जा चुके हैं.

one rupee note 1ITG 1736414851635

सालों पुराने और एतिहासिक नोटो की कीमत आज के समय में काफी ज्यादा हो जाती है.

10 rupee note FITG 1736414859582

आपको जानकर हैरानी होगी कि वित्त सचिव द्वारा हस्ताक्षरित 2015 के 1 रुपये के रिपब्लिक इंडिया के सैंपल नोट को 1 अप्रैल 2017 में 1,50,000 रुपये में बेचा गया था.

Image: classicalnumismaticgallery

10 rupee note FITG 1736414859582

यह असल में एक सैंपल नोट था, जिसकी कीमत आज काफी ज्यादा है. classical numismatic gallery के मुताबिक, यह नोट दुर्लभ है. इससे कभी कोई खरीदारी नहीं हुई है.

Image: classicalnumismaticgallery

one rupee note 5ITG 1736414960021

सिर्फ यही नहीं, भारतीय रिज़र्व बैंक के दसवें गवर्नर S. Jagannathan द्वारा साइन किए हुए 5 रुपये के नोट को दो लाख 80 हजार रुपये में बेचा गया था.

Image: Image: classicalnumismaticgallery

one rupee noteITG 1736414853533

इसके अलावा भारत गणराज्य के 1954 में बने 1000 रुपए के नोट जिसपर बी. रामा राव (भारतीय रिज़र्व बैंक के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले गवर्नर) के हस्ताक्षर हैं उसकी कीमत पूरे एक लाख रुपये लगाई गई थी. 

one rupee note 2ITG 1736414849533

इसी तरह कई पुरानी नोट और सिक्कें हैं जो हजारों और लाखों में बिके हैं.