08 Jan 2025
क्या आपको पता है भारत में एक राजा है जो सिर्फ भारत ही नहीं दो देशों के गावों पर शासन करता है और दोनों देशों के लोग उनकी हुकुमत करते हैं.
नागालैंड का एक बेहद अनोखा और दिलचस्प गांव है, जिसका नाम है लॉन्गवा. यह गांव भारत और म्यांमार के बीच स्थित है.
लॉन्गवा गांव में रहने वाले लोग भारत और म्यांमार दोनों देशों के नागरिक होते हैं. यहां रहने वाले लोग बिना किसी सीमा प्रतिबंध के दोनों देशों में आ-जा सकते हैं.
गांव की सबसे खास बात यह है कि यहां के प्रमुख या आंघ्स के राजा का घर अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो हिस्सों में बंटा हुआ है.
उनके घर का एक हिस्सा भारत में और दूसरा म्यांमार में आता है. उनका बैडरूम भारत में है, जबकि लिविंग रूम म्यांमार में.
आंघ्स लॉन्गवा गांव के ही नहीं, बल्कि मोन जिले के सात आंघ्स में से एक हैं. इन आंघ्स के पास भारत के तीन गांव और म्यांमार के पांच गांवों का नियंत्रण है.
यह गांव और इसका आदिवासी प्रमुख दोनों देशों के बीच की सीमा को एकता और भाईचारे का प्रतीक मानते हैं।