07 July 2025
भारत में 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) हैं, जिन्हें प्रमुख इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थानों के रूप में मान्यता प्राप्त है.
Credit: IIT Website
इन संस्थानों B.Tech अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए लोग JEE जैसे टफ एग्जाम को क्लियर करते हैं.
Credit: IIT Website
कट-ऑफ क्लियर करने वाले कुछ कैंडिडेट्स को ही आईआईटी में एडमिशन मिलता है.
Credit: Pixabay
आइए जानते हैं बी.टेक कोर्स में आईआईटी, कानपुर, खड़गपुर, बॉम्बे, मद्रास और IIT रुड़की की कितनी फीस है.
आईआईटी रुड़की में बीटेक कोर्स की कुल फीस दो लाख 39 हजार के आस-पास रहती है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के लोगों को फीस में छूट दी जाती है.
Credit: IIT Website
आईआईटी दिल्ली की बात करें तो यहां पर बी.टेक कोर्स की कुल फीस एक लाख 22 हजार रुपये है. इसमें ट्यूशन फीस भी शामिल है.
Credit: IIT Website
वहीं, आईआईटी मद्रास में बी.टेक करने के लिए 1 लाख 36 हजार 500 रुपये जमा करने होते हैं.
Credit: IIT Website
आईआईटी बॉम्बे की बात करें तो यहां फीस एक लाख 7 हजार के आस-पास है.
Credit: IIT Website
आईआईटी कानपुर में बी.टेक कोर्स की फीस एक लाख 56 हजार है. ध्यान दें रिसर्व कैटगरी के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी जाती है.
Credit: IIT Website