भारत में हर साल कितने टन सोना निकलता है? प्रोडक्शन में ये राज्य है टॉप पर

07 Mar 2025

भारत में दुबई से हो रही सोने की तस्करी का मामला अभी चर्चा में है. सस्ते सोने के चक्कर में दुबई से भारत सोना लाया जाता है.

Credit: Pixabay

लेकिन, क्या आप जानते हैं दुबई में सोना भले ही सस्ता है, लेकिन सोने के उत्पादन में भारत दुबई से काफी आगे हैं.

Credit: Credit name

दुबई में एक भी गोल्ड माइन नहीं है और वहां सोना सिर्फ आयात किया जाता है. मगर भारत में कई गोल्ड माइंस हैं.

Credit: Pixabay

इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के डेटा के अनुसार, भारत में हर साल करीब 1000 से 1500 किलो तक प्राइमरी गोल्ड निकलता है.

Credit: Pixabay

साल 2021-22 में 1251 किलो सोना निकला था, जबकि साल 2019-20 में 1724 किलो सोने का उत्पादन हुआ था.

Credit: Pixabay

अगर 2023-24 की बात करें तो इस साल 1552 किलो प्राइमरी गोल्ड का उत्पादन किया गया था.

Credit: Pixabay

भारत में सोने के उत्पादन में 5 से 15 फीसदी तक कम-ज्यादा होता रहता है.

Credit: Pixabay

बता दें कि गोल्ड उत्पादन में कर्नाटक सबसे ऊपर है. पिछले कुछ सालों तक 99 फीसदी गोल्ड कर्नाटक से ही निकलता था.

Credit: Pixabay

लेकिन, 2023-24 में कर्नाटक का ये शेयर 93 फीसदी तक हो गया है. अब आंध्र-प्रदेश और झारखंड की कुछ माइंस से भी सोना निकलने लगा है.

Credit: Pixabay