18 Apr 2025
aajtak.in
दुनियाभर में इन दिनों एक ब्लू डायमंड की काफी चर्चा हो रही है, जो जल्द ही नीलाम होने वाला है.
Credit: Insta/christiesinc
इस डायमंड की नीलामी भले ही स्विट्जरलैंड के जेनेवा में होगी, लेकिन इसका कनेक्शन भी भारत से ही है.
Credit: Insta/christiesinc
दरअसल, ये डायमंड कभी भारतीय राजघरानों के पास था. तो जानते हैं कि इस दुर्लभ में क्या खास है और कितनी कीमत है?
Credit: Insta/christiesinc
जिस हीरे की बात की जा रही है, उसका नाम है गोलकोंडा ब्लू डायमंड. ये 23.24 कैरेट का दुर्लभ हीरा है.
Credit: Insta/christiesinc
माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये हो सकती है और ये अंगूठी में लगा है.
Credit: Insta/christiesinc
एक्सपर्ट का मानना है कि इस हीरे की खासियतों में कई चीजें शामिल हैं, जिसमें एक तो इससे जुड़ी विरासत है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा इसका रंग और इसका आकार इसे खास बना रहा है और गोलकोंडा ब्लू दुनिया के सबसे दुर्लभ नीले हीरों में से एक है.
Credit: Pixabay
ये राजा कभी इंदौर के अंतिम महाराजा यशवंत राव होलकर के पास था. बता दें कि 14 मई को क्रिस्टी के जिनेवा में अपनी पहली नीलामी में शामिल होगा.
Credit: Pixabay
Credit: Pixabay