PTI05 01 2024 000212BITG 1732695133700

IPL ऑक्शन में 18 करोड़ में बिकने वाले अर्शदीप सिंह, जानिए कहां तक की है पढ़ाई

AT SVG latest 1

27 Oct 2024

PTI04 30 2024 000148BITG 1732695141814

आईपीएल 2025 ऑक्शन में अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. अर्शदीप सिंह आईपीएल बोली में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Credit: PTI

AP South Africa India T20 Cricket 24318694029639ITG 1732695154314

अर्शदीप सिंह को कई टीमें खरीदने के लिए टूट पड़ीं, इनपर फाइनल बिड 15 करोड़ 75 लाख की लगी थी.

Credit: AP

PTI04 20 2024 000276BITG 1732695144282

सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें खरीदना चाहती थी लेकिन अंत में पंजाब ने उनपर आरटीएम लगा दिया.

Credit: PTI

PTI04 21 2024 000352AITG 1732695138734

इसके बाद हैदराबाद ने अर्शदीप की फाइनल कीमत 18 करोड़ रुपए लगाई और पंजाब अर्शदीप को ये कीमत देने को तैयार हो गया.

Credit: PTI

AP South Africa India Cricket 24315591294445ITG 1732695191114

अर्शदीप सिंह एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. क्रिकेट की दुनिया में अर्शदीप अपना जलवा बिखेर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उनकी एजुकेशन क्या है.

Credit: AP

AP South Africa India Cricket 24315599518177ITG 1732695168660

अर्शदीप सिंह ने अपनी पढ़ाई ग्रेजुएशन तक पूरी की हुई है.  

Credit: AP

PTI05 01 2024 000206AITG 1732695130723

अर्शदीप सिंह ने चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज-32 से बीए की डिग्री हासिल की हुई है.

Credit: PTI

AP South Africa India T20 Cricket 24318684018521ITG 1732695160099

चंडीगढ़ के सेक्टर-36 स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल (जीएनपीएस)-36 की क्रिकेट अकादमी में उन्होंने ट्रेनिंग ली हुई है.

Credit: AP