19 APRIL 2025
Source: Axiomspace
लखनऊ के रहने वाले इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तहत मई में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे.
इस मिशन में चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट 14 दिन के लिए स्पेस स्टेशन जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी.
शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले और अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे.
तो चलिए जानते हैं स्पेस स्टेशन जाने वाले शुभांशु शुक्ला ने किस स्कूल से की है पढ़ाई.
स्पेस स्टेशन जाने वाले शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से पढ़ाई की है.
इसके बाद हाई स्कूल पास करने के बाद उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) का एंट्रेंस एग्जाम पास कर ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
17 जून, 2006 को शुधांशु भारतीय वायुसेना के फाइटर विंग में शामिल हुए थे.
वे एक एक्सपीरियंस फाइटर और टेस्ट पायलट हैं. वे कई बड़े मिशन में शामिल रहे हैं.
शुधांशु ने सुखोई-30 MKI, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर और An-32 जैसे लड़ाकू विमानों को उड़ाया है.