Join Indian Army: ये हैं सेना में नौकरी पाने के तरीके, एक नहीं कई पदों पर निकलती है भर्ती

28 Feb 2025

लाखों उम्मीदवार भारतीय सेना में नौकरी करने के लिए परीक्षा और अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं.

अगर आप भी इंडियन आर्मी ज्वॉइन करना चाहते हैं तो पहले यह जान लें कि सेना में किन-किन पदों पर कैसे भर्ती होती है.

भारतीय सशस्त्र बल की तीनों सेनाओं में हर साल हजारों भर्त‍ियां होती हैं.

सेना में एक फौजी या अफसर की ही नहीं बल्क‍ि कई टैक्न‍िकल पदों और डॉक्टर-इंजीनियर तक हर कोई अप्लाई कर सकता है.

भारतीय सेना कुल 3 तरीकों से 12वीं पास युवाओं को भर्ती करती है. इसमें UPSC के माध्‍यम से NDA भर्ती, टेक्निकल एंट्री स्‍कीम, लिख‍ित परीक्षा,  सेना भर्ती रैली आदि शामिल हैं.

हालांकि, ग्रेजुएट उम्‍मीदवार शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भी सेना में भर्ती हो सकते हैं.

12वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए NDA एक अच्‍छा विकल्‍प है.

इसके लिए UPSC द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें लिखित परीक्षा, SSB इंटरव्‍यू और फिजिकल टेस्‍ट शामिल होते हैं.

12वीं कर रहे या कर चुके युवा टेक्निकल एंट्री स्‍कीम के तहत भी सेना में भर्ती हो सकते हैं.

इसके लिए 12वीं की पढ़ाई फिजिक्‍स, केमेस्‍ट्री और मैथ्‍स से होनी जरूरी है और JEE परीक्षा क्‍वालिफाई होना भी जरूरी है.

भारतीय सेना समय-समय पर युवाओं के लिए भर्ती रैलियों का भी आयोजन करती है. यह रैलियां जोन वाइस आयोजित की जाती हैं.

इसमें फिजिकल टेस्‍ट के आधार पर नौजवानों को शॉर्टलिस्‍ट किया जाता है. लिखित परीक्षा पास करने पर उम्‍मीदवार चयनित किए जाते हैं.

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMC) के जरिये भारतीय सशस्त्र बलों में डॉक्टर बनने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

इंडियन आर्मी, नेवी और एअरफोर्स तीनों सेनाओं को घायल सैनिकों के इलाज के ल‍िए डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है.

हर साल, भारतीय रक्षा बल चिकित्सा कार्यक्रम में नामांकन के लिए पेशेवर डॉक्टरों और कक्षा 12 वीं पास उम्मीदवारों दोनों के लिए रिक्तियां जारी होती हैं.

एएफएमसी के चिकित्सा कार्यक्रम में NEET परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर केवल 12 वीं कक्षा के उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाता है.

सुरक्षा बल दो प्रकार की चयन प्रक्रियाओं, शॉर्ट कमीशन और स्थायी कमीशन में भर्ती करती है.

जो उम्मीदवार पहले से ही एमबीबीएस या बीडीएस स्नातक हैं. वे सभी भारतीय सेना/नौसेना/वायुसेना द्वारा जारी शॉर्ट कमीशन भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

वहीं, दूसरा स्थायी कमीशन उन लोगों के लिए है जिन्होंने हाल ही में मुख्य विषय के रूप में पीसीबी (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ) के साथ कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है.