स्क्वाड्रन लीडर सीनियर होता है या विंग कमांडर, जानें रैंक?

13 May 2025

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडियन एयर फोर्स ने जैसा जज्बा दिखाया है, उसे हर कोई सलाम कर रहा है. लोग इंडियन एयर फोर्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं.(ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

इन दिनों कई लोगों के मन में एयरफोर्स अफसरों के रैंक को लेकर सवाल उठ रहा है कि आखिर सीनियर अधिकारी कौन होते हैं? (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

क्या स्क्वाड्रन लीडर सीनियर होता है या विंग कमांडर? इनकी हेरारकी क्या होती है? चलिए जानते हैं ऐसे ही सवालों का जवाब. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

पहले तो ये जान लें कि स्क्वाड्रन लीडर और विंग कमांडर में  सीनियर विंग कमांडर होता है. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

एयरफोर्स में सबसे ऊंची रैंक एयर चीफ मार्शल की होती है. वहीं सबसे शुरुआती पद फ्लाइंग अफसर का होता है. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

फ्लाइंग अफसर के ऊपर फ्लाइट लेफ्टिनेंट होते हैं. फ्लाइट लेफ्टिनेंट के सीनियर स्क्वाड्रन लीडर होते हैं. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

स्क्वाड्रन लीडर के सीनयर विंग कमांडर होते हैं और विंग कमांडर से ऊपर ग्रुप कैप्टन का रैंक होता है. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

ग्रुप कैप्टन से भी ऊपर एयर कॉमोडोर होते हैं और इनके सीनयर होते हैं एयर वाइस मार्शल.(ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI

एयर वाइस मार्शल के सीनयर एयर मार्शल होते हैं और इनसे और सबसे ऊपर एयर चीफ मार्शल होते हैं. (ये तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: Meta AI