09 May 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई जारी है. ऐसे में भारत की हवाई शक्ति के सामने पाकिस्तान कहां तक टिक पाता है, ये जानना दिलचस्प होगा. चलिए जानते हैं किस देश के पास कितने फाइटर जेट, स्पेशल अटैक एयरक्राफ्ट और अन्य सैन्य विमान उपलब्ध हैं.
Credit: Reuters
भारत के पास कुल सैन्य हवाई जहाज 2229 हैं, वहीं पाकिस्तान के पास हर तरह के एयरक्राफ्ट की संख्या 1399 है.
Credit: Getty
भारत के पास 513 फाइटर जेट्स का जखीरा है. इसकी तुलना में पाकिस्तान के पास सिर्फ 328 लड़ाकू विमान हैं.
Credit: Reutersy
युद्ध के हालात में भारत के पास डेडिकेटेड अटैक एयरक्राफ्ट की संख्या 130 है. वहीं पाकिस्तान के पास ऐसे प्लेन सिर्फ 90 हैं.
Credit: PTI
सैन्य ट्रांसपोर्ट कार्गो एयरक्राफ्ट की संख्या भारत के पास 270 है. वहीं पाकिस्तान में ऐसे विमान सिर्फ 64 हैं.
Credit: Getty
भारत में जहां 351 ट्रेनर विमान हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 565 ट्रेनर विमान हैं.
Credit: Getty
इंडिया में स्पेशल मिशन के लिए 74 अत्याधुनिक प्लेन हैं. वहीं पाकिस्तान के पास ऐसे विमानों की संख्या सिर्फ 27 है.
Credit: Getty
भारत में जहां 6 एरियल टैंकर्स हैं, वहीं पाकिस्तान के पास 4 एरियल टैंकर मौजूद हैं.
Credit: AFP
भारत के पास 899 हेलिकॉप्टर और 80 अटैक हेलिकॉप्टर उपलब्ध हैं. वहीं पाकिस्तान के पास 373 हेलिकॉप्टर और 57 अटैक हेलिकॉप्टर हैं.
Credit: Getty