भारत के ये 5 फाइटर प्लेन अगर आकाश में आ गए तो दुश्मन का खात्मा तय

10 May 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान की तरफ से आ रही मिसाइलों का डिफेंस सिस्टम ताबड़-तोड़ जवाब दे रहा है.

Credit: PTI

सैन्य ताकत के मामले में भारत पाकिस्तान के कई आगे हैं. भारत के पास ऐसे फाइटर जैट हैं जो जिन्हें आसमान में छोड़ दिया जाए तो वह मिनटों में दुश्मन का चकना-चूक कर सकते हैं.

Credit: AFP

भारत के टॉप 5 फाइटर जैट की लिस्ट में शामिल है इंडियन एयरफोर्स का तेजस-मार्क1 (IAF's Tejas Mark 1 Fighter Jet).

Credit: Defence Ministry

इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है. यह 43.4 फीट लंबा है. विंगस्पैन 26.11 फीट है. ऊंचाई 14.5 फीट है. पूरे साजो-समान के साथ इसका वजन 13,500 KG होता है, खाली 6500 किलोग्राम.

यह एक बार में 1850 किलोमीटर उड़ान भर सकता है. कॉम्बैट रेंज 500 किलोमीटर है. यह अधिकतम 53 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.

इसके बाद है Rafale. ऑपरेशन सिंदूर में राफेल लड़ाकू विमानों ने अपनी तकनीकी श्रेष्ठता और सटीकता का प्रदर्शन किया है.

Credit: Getty Images

भारतीय वायुसेना ने राफेल को SCALP और HAMMER मिसाइलों से लैस किया, जिन्होंने भारतीय हवाई क्षेत्र से ही गहरे हमले किए.

Credit: Getty Images

Su-30MKI दुनिया के सबसे ताकतवर फाइटर जेट्स में शामिल है. यह एक मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. जो हवा से जमीन और हवा से हवा में एकसाथ युद्ध लड़ सकता है.

यह तेज और धीमी गति में हवा में कलाबाजियां खाते हुए दुश्मन को धोखा देते हुए उनपर हमला कर सकता है.

भारत के पास एक और शक्तिशाली हथियार है, Mirage 2000 Fighter Jet. इसका इस्तेमाल बालाकोट एयर स्टाइक के दौरान किया गया था.

Credit: ट्विटर/IAF/MCC

मिराज 2000 (Mirage 2000) फाइटर जेट्स को उड़ाने के लिए सिर्फ एक पायलट की जरूरत होती है. यानी एक काबिल पायलट ही दुश्मन के होश उड़ा सकता है. 

Credit: ट्विटर/IAF/MCC

भारत के एक और फाइटर जेट MIG-29 मिसाइल की मारक क्षमता 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक में इस्तेमाल की गई स्पाइस-2000 से भी ज्यादा है. हाई-स्पीड लो ड्रैग-मार्क 2 मिसाइल के नाम से मशहूर रैम्पेज मिसाइल को इजरायल ने विकसित किया है. 

मिग-29 फाइटर जेट का पूरा नाम है मिकोयान मिग-29 (Mikoyan MiG-29). इस फाइटर जेट को सिर्फ एक ही पायलट उड़ाता है. 

56.10 फीट लंबे फाइटर जेट में दो इंजन होते हैं. जो इसे ताकत देते हैं. इसका विंगस्पैन 37.3 फीट का होता है. ऊंचाई करीब 15.6 फीट होती है. इंटरनल फ्यूल कैपेसिटी 3500 किलोग्राम होती है.