08 Aug 2025
Photo: Pixabay
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (NFHS) की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में शराब किस राज्य में सबसे ज्यादा पी जा रही है. आइए आपको बताते हैं.
Photo: Pixabay
आंकड़ों के अनुसार, भारत में सबसे ज्यादा शराब गोवा में पी जाती है. गोवा एक टेरिस्ट प्लेस भी हैं, जहां आमतौर पर बीयर सस्ती मिलती है और गोवा नाइट पार्टीज के लिए भी जाना जाता है.
Photo: Pixabay
गोवा के बाद इस लिस्ट में अरुणाचल प्रदेश, तेलंगना, झारखंड, सिक्क्म, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, पंजाब, असल, केरल और बंगाल हैं.
Photo: Pixabay
शराब पीने वाले पुरुषों में 59.1 प्रतिशत के साथ गोवा सबसे आगे है, इसके बाद अरुणाचल प्रदेश (56.6 प्रतिशत), तेलंगाना (50 प्रतिशत), झारखंड (40.4 प्रतिशत), ओडिशा (38.4 प्रतिशत), सिक्किम में 36.3 प्रतिशत शराब पी जा रही है.हैं
Photo: Pixabay
इसके बाद छत्तीसगढ़ में (35.9 प्रतिशत), तमिलनाडु (32.8 प्रतिशत), उत्तराखंड (32.1 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश में 31.2 प्रतिशत शराब पी जा रही है.
Photo: Pixabay
वहीं, पंजाब (27.5 प्रतिशत), असम (26.5 प्रतिशत), केरल (26 प्रतिशत) और पश्चिम बंगाल (25.7 प्रतिशत) के साथ इस लिस्ट में शामिल है.
Photo: Pixabay
बिहार की बात करें तो यहां 2015 16 में बिहार में शराब पीने वाले पुरुष 28.9 प्रतिशत थे और अब भी 17 प्रतिशत पुरुष शराब पीते हैं.
Photo: Pixabay
शराब को लेकर 2015 16(NFHS 4) और 2019 21 (NFHS 5) के डेटा के हवाले से ये जानकारियां राज्यसभा में डॉ. वी. शिवदासन की तरफ से उठाए गए सवाल के जवाब में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से आई हैं.
Photo: Pixabay