भारत के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा अमीर, पांच से हर दो व्यक्ति लखपति!

22 Aug 2025

Photo: AI Generated

भारत में सबसे ज्यादा अमीर लोग कर्नाटक राज्य में रहते हैं. डेटा के अनुसार, कर्नाटक में पांच में से एक से ज़्यादा आयकरदाता कम से कम एक लाख रुपये प्रति माह कमाते हैं.

Photo: AI Generated

आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 20.6% टेक्स पेयर्स ने अपनी वार्षिक आय 12 लाख रुपये से 50 लाख रुपये के बीच घोषित की है.

Photo: AI Generated

इसके बाद इस लिस्ट में तेलंगाना और झारखंड का नाम है. तेलंगाना में 19.8% और झारखंड में 19.5% लोग का सालाना इनकम 12 ले 50 लाख है.

Photo: AI Generated

इसके बाद तमिलनाडु और सबसे अमीर राज्य में पांचवां नंबर दिल्ली का है.

Photo: AI Generated

पुडुचेरी (17.4%), ओडिशा (16.8%), महाराष्ट्र (16.2%), आंध्र प्रदेश (15.9%) और उत्तराखंड (14.2%) के साथ टॉप 10 में शामिल हैं.

Photo: AI Generated

पूरे भारत में औसतन 14.1% करदाता इसी आय वर्ग में आते हैं. गुजरात इस लिस्ट में सबसे नीचे है.

Photo: AI Generated

अधिकारियों का कहना है कि इसका मतलब ये नहीं कि वहां अमीर लोग नहीं हैं, बल्कि वहां करदाताओं की संख्या ज़्यादा है और उनकी कमाई का दायरा भी बड़ा है.

Photo: AI Generated