भारत के पास INS विक्रांत है, तो हमारे... इंटरनेट पर वायरल पाकिस्तान का 'कबाड़ा' फाइटर जैट

28 April 2025

INS विक्रांत भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत है, जो भारतीय नौसेना की शक्ति और क्षमता को बढ़ाता है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद नौसेना ने इसे पाकिस्तान के करीब पहुंचा दिया है.

यह युद्धपोत विभिन्न हथियारों और विमानों से लैस है, जो इसे एक शक्तिशाली कैरियर स्ट्राइक ग्रुप बनाता है.

इसकी चर्चा पाकिस्तान में भी हो रही है और वहां के सोशल मीडिया यूजर ने INS विक्रांत को लेकर एक मीम भी शेयर किया है.

पाकिस्तान के वायरल वीडियो में कुछ लोग पुराने एयरक्राफ्ट पर चढ़ते नजर आ रहे हैं और उसपर पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ है.

कबाड़ हो चुके इस एयरक्राफ्ट को लेकर यूजर्स कमेंट बॉक्स में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, किसी ने कहा भारत के पास INS विक्रांत है, तो हमारे पास ये है.

एक X यूजर ने लिखा कि हम ने आधी दुनिया से कर्ज लिया हुआ है कोई हम पर हमला नहीं करने देगा, सो जाओ अब.