भारत के पास है 840000 किलो सोना... आखिर ये रखा कहां है?

06 Sep 2024

हर देश के पास अपना गोल्ड रिजर्व होता है और भारत के पास भी है. ये 840.76 टन है.

Credit: Meta AI

साल 2024 के पहले क्वार्टर में ये रिजर्व 822.09 टन था, जो अब बढ़कर 840.09 टन हो गया है.

Credit: Meta AI

ये सोना भारत में कुछ जगहों पर रखा गया है और कुछ सोना भारत से बाहर रखा गया है.

Credit: Meta AI

31 मार्च 2024 तक की जानकारी के हिसाब से करीब 408.31 टन सोना भारत में है.

Credit: Pixabay

ICICI डायरेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ये सोना आरबीआई के अंडर में है, जो नागपुर और मुंबई में हाई सिक्योरिटी के बीच रखा गया है.

Credit: Pixabay

वहीं, 413.79 टन गोल्ड विदेश में रिजर्व रखा गया है. विदेश में सोना यूके में बैंक ऑफ इंग्लैंड में है. 

Credit: Pixabay

इसके अलावा कुछ सोना स्विट्जरलैंड में बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में रखा गया है.

Credit: Pixabay

बता दें कि हाल ही में भारत ने विदेश में रखे 100 टन गोल्ड को भारत मंगाया था और यहां रिजर्व में रखा था.

Credit: Pixabay