06 Sep 2024
हर देश के पास अपना गोल्ड रिजर्व होता है और भारत के पास भी है. ये 840.76 टन है.
Credit: Meta AI
साल 2024 के पहले क्वार्टर में ये रिजर्व 822.09 टन था, जो अब बढ़कर 840.09 टन हो गया है.
Credit: Meta AI
ये सोना भारत में कुछ जगहों पर रखा गया है और कुछ सोना भारत से बाहर रखा गया है.
Credit: Meta AI
31 मार्च 2024 तक की जानकारी के हिसाब से करीब 408.31 टन सोना भारत में है.
Credit: Pixabay
ICICI डायरेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ये सोना आरबीआई के अंडर में है, जो नागपुर और मुंबई में हाई सिक्योरिटी के बीच रखा गया है.
Credit: Pixabay
वहीं, 413.79 टन गोल्ड विदेश में रिजर्व रखा गया है. विदेश में सोना यूके में बैंक ऑफ इंग्लैंड में है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा कुछ सोना स्विट्जरलैंड में बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में रखा गया है.
Credit: Pixabay
बता दें कि हाल ही में भारत ने विदेश में रखे 100 टन गोल्ड को भारत मंगाया था और यहां रिजर्व में रखा था.
Credit: Pixabay