23 July 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश करने जा रही हैं.
ऐसे में आइए जानते हैं कि देश में पहला बजट कब और कैसे पेश किया गया था.
भारत में पहला बजट ब्रिटिश सरकार की तरफ से ईस्ट इंडिया कंपनी ने पेश किया था. सबसे पहले बजट जेम्स विल्सन ने 18 फरवरी, 1860 को पेश किया था. विल्सन को भारतीय बजट व्यवस्था का जनक कहा जाता है.
अंग्रेजों के देश छोड़ने के बाद स्वतंत्र भारत में देश के पहले वित्त मंत्री आर के षण्मुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को Budget पेश किया था.
1892 में जन्मे षण्मुखम चेट्टी एक वकील, राजनेता, और जाने-माने अर्थशास्त्री भी थे.
पहला बजट महज करीब 7 महीने का था. इदेश का यह पहला बजट 197.1 करोड़ रुपये का था. इसके बाद अगला बजट 1 अप्रैल 1948 को पेश किया गया था.
पहले बजट शाम को 5 बजे पेश किया जाता था. साल 1999 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने इसका समय बदला और सुबह 11 बजे किया था.
इसके बाद से अब तक बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाता है.