यहां खर्चा भी कम और पढ़ाई भी अच्छी...ये हैं देश के कम फीस वाले टॉप 10 साइंस कॉलेज

27 June 2025

अगर 12वीं के बाद आप ऐसे कॉलेज की तलाश में हैं जो साइंस स्ट्रीम के लिए बेस्ट हैं और वहां की फीस भी कम है तो यह खबर आपके काम की है.

Image Credit: Pixabay

India Today Survey ने ऐसे साइंस कॉलेज का चयन किया है, जहां की पढ़ाई भी काफी अच्छी है फीस भी काफी कम है. आइए आपको बताते हैं.

Image Credit: Pixabay

इस लिस्ट में पहला नाम है तमिलनाडु के थूथुकुडी में  स्थित A.P.C महालक्ष्मी कॉलेज फॉर वुमेन. इस कॉलेज की फीस एक हजार 149 रुपये है.

Image Credit: Pixabay

दूसरे नंबर पर है गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज, इसकी फीस एक हजार 935 रुपये है. ये कॉलेज में तमिलनाडु के सेलम में बना हुआ है.

Image Credit: Pixabay

चौथे नंबर पर तमिलनाडु के थूथुकुडी का श्री वासवि कॉलेज है. यहां साइंस के छात्रों को पूरे कोर्स की 6 हजार 7 100 रुपये फीस देनी होगी.

Image Credit: Pixabay

पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में स्थित कुमारी मायावती गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज है. यहां की सालाना फीस सात हजार 890 रुपये है.

Image Credit: Pixabay

इसके बाद छटवें नंबर पर आता है कोलकाता का बिठून कॉलेज, जिसे बेथ्यून कॉलेज भी कहा जाता है. यहां पूरे कोर्स की फीस 8 हजार 460 रुपये है.

Image Credit: Pixabay

इसके बाद सांतवा स्थान हासिल किया है तिरुवनंतपुरम का ऑल सेंट्स कॉलेज. यहां की फीस 8 हजार 490 रुपये है.

Image Credit: Pixabay

आठवें स्थान पर है केरल के एर्नाकुलम में बना हुआ Mar Athanasius College. इस साइंस कॉलेज की फीस है 8 हजार 520 रुपये.

Image Credit: Pixabay

इसके बाद 9वें नंबर पर 10 हजार 908 रुपये फीस के साथ है महाराष्ट्र के वर्धा में स्थित बजाज कॉलेज ऑफ साइंस.

Image Credit: Pixabay

आखिरी यानी 10वीं स्थान पर है मुंबई का सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन, जिसकी फीस 11 हजार 366 रुपये है.

Image Credit: Pixabay