GettyImages 1418814186ITG 1741071383274

दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल

AT SVG latest 1

04 Mar 2025

rohit sharma CT 2025 AP25050550760286ITG 1740112485298

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है जहां ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड और ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम अंतिम चार में पहुंची थी.

new zealand ODI team 2025ITG 1739594432181

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में जो मुकाबला हुआ उसमें भारतीय टीम ने 44 रन से जीत हासिल की.

Virat kohli Rohit Delhi AP India Cricket WCup 23284541095131 1ITG 1736227408355

आज (4 मार्च 2025) दोपहर दो बजे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है.

GettyImages 1348534307ITG 1741071391331

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम अपने आप में बेहद खास है, यह रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है. आइए बताते हैं ऐसा क्यों.

Credit:  Getty Images

GettyImages 1813322540ITG 1741071387249

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम को 'रिंग ऑफ फायर' के नाम से भी जाना जाता है. इसका कारण स्टेडियम में लगे अनोखे फ्लडलाइट्स हैं.

Credit:  Getty Images

GettyImages 1418814186ITG 1741071383274

आमतौर पर ज्यादातर स्टेडियमों में फ्लडलाइट्स टावरों पर लगाई जाती हैं, लेकिन दुबई स्टेडियम में 350 लाइट्स स्टेडियम की छत के चारों ओर आस-पास फिक्स की गई हैं.

Credit:  Getty Images

GettyImages 1352693673ITG 1741071394227

इस विशेष व्यवस्था के कारण इसे 'रिंग ऑफ फायर' कहा जाता है.

Credit:  Getty Images