AUS क्रिकेट टीम मैदान में पीली जर्सी ही क्यों पहनती है? खास वजह से चुना गया ये रंग

04 Mar 2025

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (4 मार्च) दुबई में खेला जा रहा है.

Credit: Credit name

भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहकर अंतिम-चार में पहुंची है.

Credit: Credit name

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम हमेशा पीली जर्सी पहनकर मैदान में उतरती है.

Credit: Credit name

ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी पीले और हरे रंग की होती है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों है.

Credit: Credit name

ऑस्ट्रेलिया की जर्सी के पीछे की सारी कहानी उसके राष्ट्रीय फूल से जुड़ी है.

Credit: Credit name

दरअसल, इस देश का राष्ट्रीय फूल द गोल्डन वेटल है. द गोल्डन वेटल फूल की पत्तियां हरे रंग की हैं और उसका फूल पीले रंग का है.

Credit: Credit name

इसी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की जर्सी का रंग निर्धारित है. ये फूल देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और इनका मूल इसी देश का है.

Credit: Credit name