04 Mar 2025
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (4 मार्च) दुबई में खेला जा रहा है.
Credit: Credit name
भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहकर अंतिम-चार में पहुंची है.
Credit: Credit name
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम हमेशा पीली जर्सी पहनकर मैदान में उतरती है.
Credit: Credit name
ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी पीले और हरे रंग की होती है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों है.
Credit: Credit name
ऑस्ट्रेलिया की जर्सी के पीछे की सारी कहानी उसके राष्ट्रीय फूल से जुड़ी है.
Credit: Credit name
दरअसल, इस देश का राष्ट्रीय फूल द गोल्डन वेटल है. द गोल्डन वेटल फूल की पत्तियां हरे रंग की हैं और उसका फूल पीले रंग का है.
Credit: Credit name
इसी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की जर्सी का रंग निर्धारित है. ये फूल देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं और इनका मूल इसी देश का है.
Credit: Credit name