भारत के मुख्य न्यायाधीश की लाखों में सैलरी, बंग्ला गाड़ी समेत मिलती हैं ये सुविधाएं

11 Nov 2024

जस्टिस संजीव खन्ना ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.

इससे पहले जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ रिटायर हुए थे. जस्टिस खन्ना के नाम की सिफारिश जस्टिस चंद्रचूड़ ने की थी. चंद्रचूड़ 10 नवंबर को 65 साल की उम्र में इस पद से रिटायर हुए.

Credit:  PTI

ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी कितनी होती है और उन्हें सीजेआई के पद पर क्या सुविधाएं मिलती हैं.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और उनके जजों की सैलरी आखिरी बार जनवरी 2016 को रिवाइज हुई थी.

Credit: Getty images

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की सैलरी 2.80 लाख और उनके जजों की सैलरी 2.50 लाख रुपये हर महीने होती है.

Credit: pti

यानी कि जस्टिस खन्ना को अब तक 2.50 लाख रुपये सैलरी मिल रही थी, लेकिन चीफ जस्टिस बनने के बाद उन्हें 2.80 लाख रुपये सैलरी मिलेगी.

Credit: PTI

सुप्रीम कोर्ट के जज या सीजेआई को टाइप VIII बंगले दिए जाते हैं. टाइप VIII का बंगला सबसे उच्च श्रेणी का बंगला माना जाता है.

Credit: PTI

इसके अलावा मुख्य न्यायाधीश को सरकारी गाड़ी और ड्राइवर भी दिया जाता है.

cREDIT: wIKI