पहले के समय में युद्ध के वक्त यहां छिपते थे लोग

30 May 2025

Credit: META

आज के समय में युद्ध के दौरान लोग बंकरों या किसी सुरक्षित स्थान पर छिपते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले के समय में लोग युद्ध के दौरान कहा छिपते थे. 

पहले के समय में लोग युद्ध के दौरान बचने के लिए घने पेड़-पौधे और झाड़ियों में छिपते थे. उस दौरान सैनिक भी दुश्मनों से बचने के लिए झाड़ियों का सहारा लेते थे. 

इसके अलावा लोग छिपने के लिए गहरे गड्ढे और गुफाओं का भी सहारा लेते थे. अगर युद्ध के दौरान किसी खेत में कोई खड़ी फसल या लंबी घास होती थी तो लोग उसे भी छिपने का ठिकाना बनाते थे.

इसके अलावा लोग पुराने किले या किसी पुराने घरों में छिप जाते थे.  लोग जमीन के अंदर सुरंग और बंकर भी बनाते थे, जहां वे युद्ध के दौरान छिप जाते थे.

कई बार ऐसा भी देखा जाता था कि लोग शहीद हुए सैनिकों की लाश के बीच भी छिप जाते थे ताकि दुश्मनों का ध्यान उस ओर न जाए.

युद्ध के दौरान लोग नदियां, तालाब या झील के आसपास भी छिपने का ठिकाना बनाते थे. पानी के नीचे या नदी के आसपास झाड़ियों में भी छिपकर लोग दुश्मन से बचते थे.