4 OCt 2024
Pic Credit: facebook
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कंपनी बड़े-बड़े पैकेज के लिए जानी जाती है. लेकिन इन दिनों एक ऑफर लेटर चर्चा में है जिसमें कंपनी ने 1300 रुपये सैलरी ऑफर की थी.
Pic Credit: 'X' Post
रिटायर्ड रोहित कुमार सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर अपना 40 साल पुराना ऑफर लेटर शेयर किया है.
Pic Credit: facebook
26 जून 1984 की तारीख वाले उनके ऑफर लेटर से पता चलता है कि रोहित कुमार सिंह को TCS मुंबई में ट्रेनी के रूप में नियुक्त किया था. तब उनकी सैलरी 1300 रुपये थी
Pic Credit: facebook
बाद में उन्होंने टीसीएस की नौकरी छोड़ दी थी और UPSC सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करके 1989 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी बने थे.
Pic Credit: facebook
भारत सरकार के पूर्व सचिव अपनी पोस्ट में बताया कि TCS उनकी पहली नौकरी थी और उन्हें यह IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से मिली थी.
Pic Credit: facebook
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'लगभग 40 साल पहले, मुझे IIT-BHU में कैंपस प्लेसमेंट में TCS मुंबई में अपनी पहली नौकरी मिली थी. 1300 रुपये शानदार वेतन के साथ, नरीमन पॉइंट पर एयर इंडिया बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से समुद्र का नजारा वाकई शानदार था.'
Pic Credit:'X' Post
रोहित कुमार सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं.
Pic Credit: facebook
NCDRC की वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने इंडियन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (IIT), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है.
Pic Credit: facebook
TCS में नौकरी करने के बाद, उन्होंने क्लार्कसन यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर्स करने के लिए विदेश चले गए थे.
Pic Credit: facebook
बाद में उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और IAS ऑफिसर बने. उन्होंने तीन दशकों से अदिक के शानदार करियर में दौरान कई पदों पर सेवाएं दी हैं.
Pic Credit: facebook
उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने पूछा कि जब वे IAS बने तो उनकी शुरुआती सैलरी क्या थी? सिंह ने बताया कि 1989 में उन्हें 2200 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलती थी.
Pic Credit: facebook