आ गई एक सुपर कूल शीट! जिसे लगाने के बाद नहीं चाहिए AC, बिजली बिल भी आधा

19 Aug 2025

Photo: IIT Kanpur

बिजली का बिल बचाने और बढ़ती गर्मी में घर का तापमान कम करने के लिए IIT कानपुर के छात्रों ने एक कमाल का तरीका ढूंढ निकाला है.

Photo: AI Generated

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के वैज्ञानिकों ने एक विशेष इन्सुलेशन शीट तैयार की है, जो गर्मी से राहत देने और बिजली की खपत को कम करने में मददगार साबित हो रही है.

Photo: AI Generated

यह शीट घर की छत, दीवारों या पानी की टंकी पर फिट की जा सकती है.

Photo: AI Generated

वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इस शीट को घर पर लगाया जाए तो यह तापमान 10 डिग्री तक कम हो सकता है.

Photo: AI Generated

गर्मी के मौसम में तापमान कम करने या घर को ठंडा करने के लिए AC की जगह इस टेकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Photo: AI Generated

वैज्ञानिकों का दावा है कि यह शीट एयर कंडीशनर के खर्च को भी कम कर सकती है.

Photo: AI Generated

यह शीट सिंथेटिक पॉलीमर और पेपर कोटेड विथ पॉलीमर से बनाई गई है.

Photo: AI Generated

इसमें एक खास कपड़े पर पॉलीमर की कोटिंग की जाती है, जो इसे दीवार, छत या पानी की टंकी पर चिपकने में सक्षम बनाती है.

Photo: AI Generated

यह शीट गर्मी को रिफ्लेक्ट करती है और थर्मल कंडक्टिविटी को कम करती है.

Photo: AI Generated

कानपुर जैसे औद्योगिक शहर में कुछ फैक्ट्रियों में इस शीट का उपयोग किया गया है, जिससे बिजली की खपत में 25-30 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई.

Photo: AI Generated