13 Feb 2025
IIT-JEE देश के टफेस्ट एग्जाम में से एक है. इसे क्रैक करना आसान बात नहीं है, लेकिन ओडिशा के ओम प्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 नंबर लाकर कीर्तिमान रच दिया है.
ओम ने जेईई मेन्स 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है. वे कहते हैं कि अनुशासन, सेल्फ स्टडी और स्ट्रेटेजी प्रिपरेशन ने भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक IIT-JEE क्रैक करने में काफी मदद की है.
ओम प्रकाश ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि उन्होंने न सिर्फ सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी बल्कि उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं है. यह भी उस दौर में जब हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन है.
ओम का पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर था. उन्होंने अपने स्टडी प्लान के बारे में बताया कि उन्होंने रोजाना 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी की. वे गलती करते और अपनी गलती से सीखते रहे.
ओम प्रकाश ने जेईई मेन्स की ज्यादातर तैयारी NCERT की किताबों से की है. उन्होंने NCERT सिलेबस पर फोकस किया.
भुवनेश्वर, ओडिशा में रहने वाले ओम प्रकाश बेहरा ने राजस्थान की कोचिंग नगरी कहे जाने वाले कोटा से भी जेईई की तैयारी की है. वे तीन साल से कोटा के एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट में क्लासेस ले रहे थे.
ओम प्रकाश की मां स्मिता रानी बेहरा ओडिशा के एक कॉलेज में लेक्चरर हैं, जिन्होंने पिछले तीन सालों से कोटा में उनके साथ रहने के लिए अपना करियर बीच में रोक दिया है. उनके पिता कमलकांत बेहरा ओडिशा प्रशासनिक सेवा में अधिकारी हैं.
टफ एग्जाम की तैयारी के बावजूद ओम प्रकाश ने अपनी हॉबी नहीं छोड़ी. उन्हें उपन्यास पढ़ना पसंद है, जो तनाव दूर करने का भी काम करता है.
JEE मेन में 300 में से 300 नंबर लाने के बाद, अब उनकी नजरें JEE एडवांस पर टिकी हैं, जिसके बाद वे IIT में एडमिशन ले सकेंगे. उनका सपना IIT मुंबई से कंप्यूटर साइंस ब्रांच में BTech करने का है.
जेईई एस्पिरेंट्स के लिए ओम प्रकाश बेहरा का सफलता मंत्र सरल लेकिन काफी प्रभावशाली है. वे कहते हैं, "जो पहले हो चुका है उस पर फोकस करने के बजाय, मैं जो हो रहा है उस पर फोकस करना चाहता हूं."