28 April 2024
IIT, NIT, IIIT इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी होने के बाद, जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं.
जेईई मेन्स क्लियर कर चुके उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर 07 मई शाम 05 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इस बार जेईई मेन्स सेशन 2 में 56 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, इनमें सिर्फ 2 छात्राएं शामिल हैं.
इस साल जेईई-मेन्स 2024 में दोनों सेशन (जनवरी-अप्रैल 2024) मिलाकर 22 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं.
जनवरी 2024 में रजिस्टर्ड 12,21,624 उम्मीदवारों में से 11,70,048 उपस्थित हुए और अप्रैल 2024 में रजिस्टर्ड 11,79,569 में से 10,67,959 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे.
दोनों परीक्षाओं के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स की आल इंडिया रैंक जारी की गई है.
जेईई एडवांस्ड एग्जाम 26 मई 2024 को दो शिफ्ट में देश के 300 से अधिक परीक्षा शहरों में आयोजित किया जाएगा.
जेईई मेन्स में क्वालीफाई हुए टॉप 2.50 लाख उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड के एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से आवेदन कर सकते हैं.
JEE Mains और JEE Advanced पास करने के बाद कैंडिडेट्स को JoSAA counseling के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है.
बता दें कि पिछले साल (साल 2023 में) कुल 1,55,538 उम्मीदवारों में से 40,712 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस क्वालीफाई किया था.