21 Sept 2024
Photos Credit: iitb.ac.in
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे JEE Toppers की पहली पसंद बन रहा है.
Photos Credit: iitb.ac.in
पिछले साल की तरह इस बार भी JEE Advanced (एंट्रेंस एग्जाम) के टॉप रैंक होल्डर्स ने IIT बॉम्बे में एडमिशन लिया है.
Photos Credit: iitb.ac.in
संस्थान ने हाल ही में JEE-एडवांस्ड के टॉप 1000 रैंकर्स का डेटा घोषित किया, जिनमें से 246 स्टूडेंट्स ने विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम की पढ़ाई के लिए IIT बॉम्बे को चुना है.
Photos Credit: iitb.ac.in
जुलाई में संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए IIT में विभिन्न UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग राउंड का समापन किया.
Photos Credit: iitb.ac.in
हालांकि, इस साल JoSAA के लिए IIT मद्रास आयोजन कर रहा था, लेकिन इसने सीट अलॉटमेंट से संबंधित कोई जानकारी घोषित नहीं की. अब आईआईटी बॉम्बे ने एडमिशन को लेकर एक डेटा जारी किया है.
Photos Credit: iitb.ac.in
आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, जेईई-एडवांस्ड के टॉप 1000 रैंकर्स में से टॉप 10, टॉप 25 में से 24 ने आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लिया है.
Photos Credit: iitb.ac.in
इसी तरह टॉप 50 में से 47, टॉप 75 में से 66 और टॉप 100 में से 72 ने आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लिया है.
Photos Credit: iitb.ac.in
इसके अलावा, टॉप 500 में से 179 और टॉप 1000 में से 246 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे को चुना है.
Photos Credit: iitb.ac.in
बता दें कि 2023-24 और 2022-23 में भी जेईई एडवांस्ड के टॉप 10 स्टूडेंट्स ने आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लिया था.
Photos Credit: iitb.ac.in