IIM के छात्र ने 10 दिन में छोड़ दी 21 लाख की नौकरी, ये थी वजह

10 Mar 2025

Reddit पर जॉब से जुड़े कई मजेदार पोस्ट वायरल होते हैं.

अब एक रेडिट यूजर ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया है, जिसमें एक भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के ग्रेजुएट ने कंपनी में शामिल होने के 10 दिनों के भीतर इस्तीफा दे दिया.

Reddit पर Suspicious Air 1997 के नाम से यूजर ने बताया कि कैसे, एक सेल्‍स एग्‍जीक्‍यूटिव को एक नए अकाउंट एग्जीक्यूटिव को ट्रेनिंग देने के लिए कहा गया था जो पहले से ही IIM का पूर्व छात्र था.

ट्रेनी का सालाना वेतन लगभग 21 लाख रुपये था और 2 लाख रुपये का जॉइनिंग बोनस भी था. हालांकि, इतने ऊंचे वेतन के बावजूद रेडिटर ने कहा कि ट्रेनी ने दो सप्ताह से भी कम समय में फर्म छोड़ दी.

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने छोड़ने का फैसला क्यों किया, तो नए कर्मचारी ने कहा कि उन्हें लगा था कि उन्हें मार्केटिंग विभाग में काम करने के लिए रखा गया है और उन्हें एक साल के लिए सेल्स करने के लिए कहा गया था.

इस संभावना से नाखुश होकर, उन्होंने शामिल होने के 10 दिनों के भीतर छोड़ने का फैसला किया.

रेडिटर ने लिखा कि, 'जब मैंने उनसे पूछा, भाई क्या हुआ, तो उन्होंने कहा, ''यार मैं मार्केटिंग डिवीजन में काम करूंगा और मुझे एक साल के लिए सेल्‍स में काम करने के लिए कहा गया था. ऐसा रहता है क्या मार्केट?''.

मैं पहले तो बहुत हैरान हुआ, लेकिन फिर उन्हें जवाब दिया, हां अपना सारे अकाउंट्स, हालांकि ऐसा ही है. 'उसने तुरंत कहा, 'मैंने नहीं करना भाई ये.'

रेडिटर ने आगे बताया कि, 'मैं अपने टीएल के साथ इस पर चर्चा कर रहा था और उसने मुझे बताया कि यह बहुत आम बात है कि बी-स्कूल के ग्रेजुएट तीन महीने के भीतर ही अपनी नौकरी छोड़ देते हैं, जब उन्हें कैंपस प्लेसमेंट मिलता है.

बाद में उस लड़के ने लोन होने के बावजूद 16LPA पर ऑपरेशन और सप्लाई चेन की भूमिका निभाई. स्पष्ट रूप से सेल्‍स कॉरपोरेट नौकरियों में सबसे बड़ी लूट है.

कुछ ही समय में ये पोस्‍ट वायरल हो गई. कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने आईआईएम ग्रेजुएट को घमंडी कहा, जबकि अन्य ने उनका बचाव करते हुए कहा कि 'रिक्रूटर्स को जॉब पोजीशन के बारे में ज़्यादा पारदर्शी होना चाहिए था.'