इंजीनियरिंग के बाद टीचर फिर UPSC... 6वें अटेंप्ट में परीक्षा पास करने वाले IFS अम‍ित की कहानी

10 Dec 2024

2020 बैच के भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी अमित गेमावत की प्रेरणादायक कहानी यूपीएससी के उन तमाम एस्प‍िरेंट्स के लिए नजीर है जो एक या दो अटेंप्ट के बाद ही हार मान लेते हैं.

अमि‍त ने यूपीएससी की अपनी जर्नी में 6 अटेंप्ट दिए. इसके लिए वो कई बार प्रील‍िम्स एग्जाम में सफल हुए. पांच बार मेंस क्ल‍ियर करके इंटरव्यू दिया. लेकिन कभी भी हार के सामने हौसले को झुकने नहीं दिया.

उनके इसी जज्बे से प्रेरित होकर उनके अपने छोटे भाई श‍िश‍िर ने भी यूपीएससी क्ल‍ियर किया और वो IAS सर्व‍िस के लिए चयनित हुए.

एक वेबसाइट के साथ बातचीत में अम‍ित गेमावत ने अपनी जर्नी साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने इस पूरे सफर में हौसले से काम करते हुए सफलता हासिल की.

राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले अम‍ित के पिता क्र‍िमिनल लायर थे. पिता को अफसरों से बातचीत में ही उन्हें प्रेरणा मिली थी.