नोटों पर छपी इन ऐतिहासिक धरोहरों को पहचानते हैं आप?
By: Aajtak Education
February, 17, 2023
क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि रिज़र्व बैंक हर करेंसी नोट के पीछे देश की किसी ऐतिहासिक धरोहर की तस्वीर छापता है. आप इनमें से कितनों को पहचानते हैं.
10 रुपये के नोट के पीछे कोर्णाक के सूर्य मंदिर की तस्वीर छपी है. सन 1984 में इसे UNESCO द्वारा 'भारत का विश्व धरोहर स्थल' घोषित किया गया है.
महाराष्ट्र में स्थित एलोर की गुफाओं का निर्माण लगभग 600 ईस्वी से 1000 ईस्वी पूर्व में किया गया है. इसकी तस्वीर 20 के नोट के पीछे छपी है.
कनार्टक में स्थित हम्पी शहर लगभग 250 प्राचीन स्मारकों और मंदिरों का घर है. 50 के नोट पर छपे हम्पी को 1986 में 'भारत का विश्व धरोहर स्थल' घोषित किया गया है.
UNESCO विरासत स्थलों द्वारा संरक्षित, 'रानी की वाव भारत में सबसे भव्य बावड़ियों में से एक है. इसकी तस्वीर 100 रुपये के नोट के पीछे छपती है.
भारत की सबसे पुरानी पत्थर की संरचनाओं में से एक सांची का स्तूप, मध्यप्रदेश में स्थित बौद्ध धर्म की ऐतिहासिक धरोहर है. यह 200 के नोट पर छपा है.
देश की राजधानी में स्थित लाल किला शाहजहां ने बनवाया था. इसे UNESCO द्वारा 'वर्ल्ड हेरिटेज साइट' माना गया है और इसका चित्र 500 रुपये के नोट के पीछे छपा है.
मार्स ऑर्बिटर मिशन (MOM) या 'मंगलयान' देश की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक छलांग का प्रतीक है. 2000 के नोट के पीछे मंगलयान का चित्र छपा है.