28 Mar 2025
म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है.
Credit: Reuters
भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया.
Credit: Social Media
इस पुल को अंग्रेजों ने साल 1934 में बनवाया था.
Credit: Getty Images
लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना को किसी कारणवर्ष इसे तोड़ना पड़ा.
Credit: Getty Images
इसके बाद इस पुल का पुनर्निर्माण 1954 में कराया गया.
Credit: Getty Images
यह पुल इरावदी (Irrawaddy) नदी पर बना हुआ है. रोजाना हजारों लोग इस पुल का इस्तेमाल करते थे.
Credit: Getty Images
91 वर्ष पुराना अवा ब्रिज को ओल्ड सागाइंग ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है.
Credit: Social Media
यह पुल मांडले और सागाइंग क्षेत्रों के बीच इरावदी नदी पर बना हुआ है.
Credit: Social Media
भूकंप की वजह से यह पुल ढह गया है. झटके इतने तेज थे की शहर के कई मकीन, बिल्डिंग्स और गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
Credit: Social Media