कभी ऐसा दिखता था म्यांमार की शान AVA ब्रिज, भूकंप के बाद ढहा! देखें तस्वीरें

28 Mar 2025

म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है.

Credit: Reuters

भूकंप के झटकों की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर कथित तौर पर लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया.

Credit: Social Media

इस पुल को अंग्रेजों ने साल 1934 में बनवाया था.

Credit: Getty Images

लेकिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना को किसी कारणवर्ष इसे तोड़ना पड़ा.

Credit: Getty Images

इसके बाद इस पुल का पुनर्निर्माण 1954 में कराया गया.

Credit: Getty Images

यह पुल इरावदी (Irrawaddy) नदी पर बना हुआ है. रोजाना हजारों लोग इस पुल का इस्तेमाल करते थे.

Credit: Getty Images

91 वर्ष पुराना अवा ब्रिज को ओल्ड सागाइंग ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है.

Credit: Social Media

यह पुल मांडले और सागाइंग क्षेत्रों के बीच इरावदी नदी पर बना हुआ है.

Credit: Social Media

भूकंप की वजह से यह पुल ढह गया है. झटके इतने तेज थे की शहर के कई मकीन, बिल्डिंग्स और गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

Credit: Social Media