ट्रॉफी जीतते ही हर बार ये कैसा इशारा करते हैं हार्दिक पंड्या, किसकी की कॉपी?

10 Mar 2025

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी और फैन्स जश्न मना रहे हैं, इस बीच हार्दिक पंड्या की एक तस्वीर वायरल है.

Credit:  ICC Instagram

हार्दिक पंड्या ने चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई है, जो काफी वायरल हो रही है. इसमें हार्दिक एक इन्फ्लूएंसर की नकल कर रहे हैं.

दरअसल, यह पोज इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर खाबी लेम का है,  खाबी लेम इटली के मशहूर टिकटॉकर हैं.

हार्दिक कई बार मैच जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ ये पोज करते नजर आते हैं.

इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर खाबी लेम के करोड़ों में फॉलोअर्स हैं.  100 मिलियन फॉलोअर्स के साथ लेम दूसरे सबसे सफल टिकटॉकर हैं. 

इनके वीडियोज की एक खास बात ये भी है कि यह प्रॉब्लम सॉल्व करने के बाद अपना चेहरा बनाते हैं जो आज के समय में एक मीम बन चुका है.

हार्दिक पंड्या ने भी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कुछ ऐसा ही पोज़ दिया है, जो बताता है कि ये मेरे लिए आसान रहा है.

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसा ही पोज़ दिया था, जो वायरल हुआ था.