24 Sep 2024

मां-बेटी-बहन, तीनों IAS ऑफिसर, मिलिए UPSC में झंडे गाड़ने वाले इस परिवार से

चर्चित आईएएस टीना डाबी को कौन नहीं जानता, जब उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी उसके बाद से ही लोग उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.

कमाल की बात यह है कि उनके घर से सिर्फ टीना ही नहीं हैं, जिन्होंने इस कठिन परीक्षा में परचम लहराया है.

टीना डाबी के बाद उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने वर्ष 2020 की यूपीएससी परीक्षा (UPSC) में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 15 वीं रैंक हासिल की थी. यही नहीं, टीना डाबी की मां भी IAS अफसर रह चुकी हैं.

वर्तमान में टीना राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के तौर पर काम कर रही हैं. इसके अलावा टीना की बहन रिया डाबी की पोस्टिंग उदयपुर में है.

आईएएस अधिकारी टीना डाबी की मां हिमाली डाबी ने भी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा पास की थी.

टीना की तरह ही उन्होंने भी अपने समय में यूपीएससी में अच्छी रैंक हासिल की थी.

उन्होंने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) में अधिकारी के रूप में भी काम किया है.

हिमाली डाबी ने अपनी बेटी टीना की सफलता के लिए समय से पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था.

रिटायरमेंट लेकर वो टीना डाबी की पढ़ाई में मदद करना चाहती थींं, जिससे उनकी बेटी का आईएएस अधिकारी बनने का सपना पूरा हो सके.

टीना डाबी में अपनी मां की मदद और उनसे शिक्षा लेकर इस कठिन परीक्षा के तीनों पड़ाव को पार किया था.