BJP विधायक की दुल्हन बनेंगी IAS परी बिश्नोई, ऐसे क्रैक किया था UPSC

By: Aajtak Education

06 मई 2023

हरियाणा के सबसे कम उम्र (30 वर्ष) के विधान सभा सदस्य (विधायक) भाव्य बिश्नोई और 2020 बैच की IAS ऑफिसर परी बिश्नोई (26 वर्ष) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 

बीते मंगलवार को राजस्थान के बीकानेर में दोनों की सगाई हुई.

भव्य बिश्नोई, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते और बीजेपी पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं. 

IAS परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को राजस्थान के बीकानेर जिले के काकरा गांव में हुआ था.

परी बिश्नोई की मां सुशीला बिश्नोई एक जीआरपी पुलिस अधिकारी हैं और उनके पिता मनीराम बिश्नोई पेशे से वकील हैं.

परी बिश्नोई ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की है. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.

दिल्ली वापस आने के बाद परी बिश्नोई ने MDS यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स डिग्री हासिल की.

उन्होंने NET-JRF एग्जाम भी क्लियर किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने तीसरे अटेंप्ट में यूपीएससी 2019 एग्जाम क्रैक किया था और 30वीं रैंक हासिल की थी.

एक इंटरव्यू में परी बिश्नोई की मां ने बताया था कि UPSC की तैयारी के दौरान परी ने साधु की तरह जीवन जीया था. मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बंद कर दिया था.

फिहाल परी बिश्नोई 2020 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में अफसर हैं. उन्हें सिक्किम कैडर अलॉट किया गया है और वे सिक्किम के गंगटोक में तैनात हैं.

बता दें कि भव्य बिश्नोई साल 2022 में हिसार जिले की आदमपुर सीट से उपचुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे. यह सीट उनके पिता कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी.