IAS का 'बॉस' कौन होता है? किसे रिपोर्ट करते हैं जिलाधिकारी

01 January 2024

IAS बनने की इच्छा अधिकतर युवाओं में जागती है. देश की सेवा और अफसर की मिलने वाली सुविधाएं लोगों को आकर्षित करती है.

इसलिए हर साल लाखों लोग यूपीएससी का एग्जाम देते हैं, किसी के सपने पूरे हो जाते हैं तो कई लोग निराश भी होते हैं.

आईएएस जिले का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईएएस का बॉस कौन होता है? जिलाधिकारी किसे रिपोर्ट करते हैं? आइए जानते हैं.

बता दें कि फिलहाल आईएएस राजीव गौबा देश के कैबिनेट सेक्रेटरी हैं. साल 2019 में उन्होंने इस पद को संभावना शुरू किया था.

सबसे पहले तो यह जान लीजिए IAS का सबसे बड़ी पोस्ट कैबिनेट सेक्रेटरी होता है. केन्द्र स्तर पर यही आईएएस अधिकारी के 'बॉस' माने जाते हैं.

कैबिनेट सेक्रेटरी देश के प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते हैं और सभी आईएएस और राज्य का चीफ सेक्रेटेरी कैबिनेट सेक्रेटरी को. यह पोस्ट हासिल करने के लिए सालों का एक्सपीरियंस और कामकाज देखा जाता है.

वहीं राज्य स्तर पर कैबिनेट सेक्रेटेरी की जगह चीफ सेक्रेटेरी सबसे बड़े अधिकारी होता है. राज्य में सभी जिले के आईएएस चीफ सेक्रेटेरी को रिपोर्ट करते हैं.