भारत में IAS-IPS, वैसे पाकिस्तान में क्या बनते हैं?

07 March 2025

Photo Credi: Nayab Ramzan - CSS 2020 @facebook

भारत में IAS-IPS देश के प्रतिष्ठित पदों में से हैं. हजारों-लाखों युवा सिविल सर्विस की नौकरी की तैयारी करते हैं, जिसे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कराता है.

लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि भारत की तरह पाकिस्तान में भी सिविस सेवा में जाने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है. भारत में IAS और IPS होते हैं, जबकि पाकिस्तान में PAS और PSP होते हैं.

Photo Credi: FB-Pakistan Administrative Service

भारत में जैसे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) है, वैसे ही पाकिस्तान में फेडरल पब्लिक सर्विस कमीशन (FPSC) है.

Photo Credi: Nayab Ramzan - CSS 2020 @facebook

भारत की सिविल सेवा परीक्षा की तरह पाकिस्तान में FPSC सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (CSS) परीक्षा आयोजित करता है.

भारत के IAS के समान पद को पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (PAS) कहा जाता है. PAS अधिकारी विभिन्न जिलों, प्रांतों और संघीय सरकार के प्रशासनिक पदों पर तैनात होते हैं.

Photo Credi: X-FPSC

भारत के IPS के समान पाकिस्तान में पुलिस सर्विस ऑफ पाकिस्तान (PSP) है. PSP अधिकारी प्रांतीय पुलिस, फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA), नेशनल काउंटर टेररिज्म अथॉरिटी (NACTA) जैसी एजेंसियों में काम करते हैं.

Photo Credi: Nayab Ramzan - CSS 2020 @facebook

PAS-PSP पदों के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है-  लिखित परीक्षा (Compulsory + Optional Subjects), पर्सनालिटी टेस्ट (Interview) और मेडिकल और बैकग्राउंड वेरिफिकेशन.

Photo Credi: Nayab Ramzan - CSS 2020 @facebook

CSS के माध्यम से Pakistan Customs Service (PCS) और Inland Revenue Service (IRS) पद मिलते हैं, जिसे भारतीय IRS के समान माना जा सकता है.

Photo Credi: Nayab Ramzan - CSS 2020 @facebook

इसी तरह भारतीय IFS के समान Foreign Service of Pakistan (FSP), रक्षा संपत्तियों के प्रशासन के लिए Military Lands & Cantonments (MLC) और रेलवे प्रशासन के लिए PRAS पद हैं.

Photo Credi: FPSC Logo

Photo Credi: Nayab Ramzan - CSS 2020 @facebook