interview education getty 7

IAS इंटरव्यू में पूछे गए थे ये सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?

AT SVG latest 1

02 Jan 2024

UPSC Exam PTI10 24 2021 000059B 1

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है. प्रीलिम्स, मेन्स और फिर इंटरव्यू पास करने के बाद यह एग्जाम क्लियर होता है.

upsc interview

UPSC 2023 का इंटरव्यू राउंड 14 फरवरी 2024 को होना है. ऐसे में हम आपको लिए पिछले इंटरव्यू में पूछे गए कुछ सवाल लेकर आए हैं.

ge6ada6245 1704189144

प्रश्न- अगर आप सुबह उठें और आपको पता चले कि आप मां बनने वाली हैं तो आप क्या करेंगी? एक महिला ने इसका उत्तर दिया था कि वह खुशी से सबसे पहले अपने पति को बताएगी.

twins people getty 4

प्रश्न- दो जुड़वा भाई मई में जन्मे लेकिन उनका बर्थडे जून में आता है, ऐसा कैसे संभव है? उत्तर था कि मई उनके जन्मस्थान का नाम है.

children sleeping getty 2

प्रश्न- एक आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है? उत्तर था कि वह रात में सोकर दिन में जाग सकता है.

gb93fbf958 1704189227

प्रश्न- आप एक हाथ से हाथी को कैसे उठा सकते हैं? उत्तर था कि ऐसा हाथी ढूढ़ पाना मुश्किल है जिसका एक हाथ हो.

g66a2f4df3 1704189262

प्रश्न- यदि एक दीवार बनाने में आठ लोगों को दस घंटे लग थे, तो इसे बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा? उत्तर था कि दीवार पहले ही बन चुकी है तो अब जरूरत नहीं है.