जीरो हमें क्या सिखाता है? UPSC इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब देकर IAS बने थे दीपक रावत

25 Nov 2024

IAS दीपक रावत इस समय कुमाऊं में डिविजनल कमिश्नर हैं. उन्होंने 2007 में UPSC की परीक्षा पास कर 12वीं रैंक हासिल की थी.

UPSC इंटरव्यू के दौरान दीपक रावत से पूछा गया था कि जीरो से हम क्या सीखते हैं. इस सवाल का जवाब सुनने के बाद उनका सिविल सर्विस में सेलेक्शन हुआ था.

जीरो से हम क्या सीखते हैं के जवाब में दीपक रावत ने कहा था कि यह हमें सिखाता है कि हमें न्यूट्रल रहना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि जीरो में कुछ जोड़ दो तब भी वही रहता है, जीरो से कुछ घटा दो तो भी अंक वही रहता है. इसलिए जीरो ही हमें न्यूट्रल रहना सिखाता है.

इसके अलावा, दीपक रावत ने कहा था कि जीरो हमें यह भी सिखाता है कि जीरो यानी कुछ नहीं, इसलिए हमें ज़िंदगी में ध्यान रखना है कि हमें इससे नीचे कभी नहीं गिरना चाहिए.

उत्तराखंड के मसूरी में दीपक रावत का जन्म 24 सितंबर 1977 को हुआ था. उन्होंने मसूरी के ही सेंट जॉर्ज्स कॉलेज से स्कूली पढ़ाई की है.

इसके बाद उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इतिहास में बीए कंप्लीट किया और फिर जेएनयू से इतिहास में एमए और एन्शियंट हिस्ट्री में एमफिल किया.

Pictures Credit: Twitter