आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) की पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के डीएम यानी जिलाधिकारी के पद पर हुई है.
अपने सोशल मीडिया हैंडर ट्विटर पर उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि आज कुलगाम के जिला मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया! इस कार्यभार का इंतज़ार कर रहा हूं’.
इस पोस्टिंग से पहले अतहर आमिर खान श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में कमिश्नर की पोस्ट पर थे. प्रमोशन के बाद अब उन्हें कुलगाम का जिलाधिकारी बना दिया गया है.
ट्विटर पर पोस्ट की हुई तस्वीरों में अथर अपने नए ऑफिस में डीएम की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. अतहर आमिर 2016 बैच के आईएएस हैं. जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर की यूपीएससी में दूसरी रैंक आई थी.
अतहर आमिर खान ने कई स्कूलों से पढ़ाई की है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अनंतनाग के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल और इक़बाल मेमोरियल इंस्टिट्यूट के अलावा श्रीनगर के बिस्को स्कूल और टिंडेल बिस्को स्कूल से हासिल की थी.
12वीं करने के बाद अतहर आमिर खान ने हिमाचल प्रदेश में स्थित आईआईटी मंडी (IIT Mandi) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है.
आईएएस अतहर आमिर खान को इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस से जॉब का ऑफर था लेकिन उनका सपना और गोल यूपीएससी ही था जो कि उन्होंने करके भी दिखाया.
अपनी शादी को लेकर आईएएस अतहर आमिर खान चर्चाओं में बने रहते हैं. मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान आईएएस टॉपर टीना डाबी से उन्हें प्यार हुआ और फिर 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी.
हालांकि यह शादी ज्यादा साल नहीं चली और 2021 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद अतहर आमिर ने कश्मीर की ही डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) से शादी रचाई है.