कौन हैं चर्चा में आए IAS अशोक खेमका, 33 साल में हुए 57 ट्रांसफर, सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई

09 Dec 2024

आईएएस अधिकारी अशोक खेमका, जो अपनी अद्वितीय कार्यशैली और प्रशासनिक क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं, इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. 

कारण है उनका हालिया तबादला, जो उनके रिटायरमेंट से कुछ ही महीनों पहले हुआ है.

रिटायरमेंट से मात्र पांच महीने पहले खेमका को हरियाणा सरकार ने परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) बनाया है.

सरकारी नौकरी में खेमका का अब तक 57 बार ट्रांसफर हो चुके हैं, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में एक रिकॉर्ड माना जाता है.

यहां हम आपको उनकी स्कूली श‍िक्षा दीक्षा से लेकर यूपीएससी जर्नी बताएंगे.

अशोक खेमका का जन्म 1965 में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से प्राप्त की.

इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की. उन्होंने डीयू से ही पढ़ाई के दौरान टॉप करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की.

वह 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. यदि उनकी सर्विस का औसत निकालें तो करीब हर छह महीने में उनका ट्रांसफर हुआ है.

खेमका का प्रशासनिक करियर भी बहुत ही दिलचस्प रहा. उनकी ईमानदारी और निष्पक्षता के कारण उन्हें कई बार मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, लेकिन वे हमेशा सही रास्ते पर ही खड़े रहे.

कई विभागों में कार्य करते हुए उन्होंने सरकारी नीतियों को लागू करने में सख्ती दिखाई, और अपने कर्तव्यों को निभाने में कभी पीछे नहीं हटे.