पिता मिस्त्री, मां बीड़ी मजदूर, वॉचमैन बेटे को मिले दो बड़ी नौकरियों के ऑफर

01 March 2024

हैदराबाद में स्थिति उस्मानिया यूनिवर्सिटी के गार्ड ने कमाल कर दिखाया है. नाइट ड्यूटी करने वाला वॉचमैन अब सरकारी नौकरी करेगा.

कॉलेज के बाहर रातभर ड्यूटी करने के साथ-साथ प्रवीण पढ़ाई भी किया करता था, उन्होंने अपनी मजबूरी को एक अवसर में बदलकर आज सभी को प्रेरित किया है.

उन्हें ग्रेजुएशन में शिक्षक पद के लिए नियुक्त किया गया है और जूनियर लेक्चरर (JL) की फाइनल लिस्ट में भी उनका नाम दर्ज है. प्रवीण हायर सैकेंड्रीी के छात्रों को पढ़ाया करेंगे.

प्रवीण के पिता एक मिस्त्री हैं और उनकी मां माचेरियल जिले के एक छोटे से गांव में बीड़ी श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं.

चुनौतियों के बाद भी प्रवीण ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है.

वॉचमौन की नौकरी में प्रवीण की इतनी कमाई नहीं हुआ करती है लेकिन अब सरकारी नौकरी हासिल करने के बाद उनको ₹73,000 से ₹83,000 तक प्रति महीने सैलरी मिला करेगी.

प्रवीण के पास एम.कॉम, बी.एड और एम.एड जैसी डिग्रियां हैं, लेकिन उन्होंने शुरुआत में एक चौकीदार के रूप में काम करना शुरू किया था ताकि प्रवीण सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर पाएं.

प्रीवण की कहानी यह प्रेरणा भी देती है कि अगर खुदपर पूरा भरोसा हो तो आप मेहनत करने के लिए तैयार हो तों लाइफ में रिस्क लेना गलत नहीं है.