जानिए कितनी होती है हाईकोर्ट के जज की सैलरी?

21 March 2025

क्या आप जानते हैं कि हाई कोर्ट के जज को कितनी सैलरी मिलती है? 

Photo Credit: PEXELS

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और उनके जजों की सैलरी आखिरी बार जनवरी 2016 को रिवाइज हुई थी.

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के अनुसार, हाईकोर्ट के एक जज को हर महीने 2.25 लाख रुपये सैलरी मिलती है.

अगर पेंशन की बात की जाए तो हाईकोर्ट के जजों को 13.50 लाख रुपये पेंशन मिलती है, जबकि 20 लाख रुपये की ग्रेच्युटी मिलती है.

Photo Credit: PEXELS

अगर भत्तों की बात करें तो जजों को साज-सज्जा (फर्निशिंग) भत्ता 6 लाख रुपये और मकान का किराया भत्ता बेसिक सैलरी का 24% मिलता है.

Photo Credit: PEXELS

इसके अलावा भारत में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों को अलग-अलग Sumptuary Allowance मिलता है, जिससे वे विभिन्न सरकारी और सामाजिक मीटिंग से जुड़े खर्चों (सत्कार) को मैनेज कर सकें.

Photo Credit: PEXELS

हाईकोर्ट के जजों को हर महीने 27 हजार रुपये का सत्कार भत्ता (Sumptuary Allowance) मिलता है.

Photo Credit: PEXELS

हाई कोर्ट के जजों का वेतन और भत्तों का खर्च संबंधित राज्यों की संचित निधि (Consolidated Fund of the States) से किया जाता है. हालांकि, हाईकोर्ट के जजों की पेंशन का खर्च भारत की संचित निधि से किया जाता है.

Photo Credit: PEXELS

आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवासीय बंगले से नोट बरामद हुए हैं.

Photo Credit: PEXELS