हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से फ्री में पढ़ाई करने का मौका, ऑनलाइन करें ये शानदार कोर्स

23 Nov 2024

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, जो दुनिया की शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक मानी जाती है ने छात्रों के लिए कई फ्री ऑनलाइन कोर्सेस की पेशकश की है.

ये कोर्सेस विभिन्न विषयों में हैं और छात्रों को अपने समय के अनुसार अध्ययन करने का अवसर प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं, इन कोर्सेस के बारे में.

यह कोर्स हार्वर्ड स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंसेज द्वारा संचालित किया जाता है.

यह उन छात्रों के लिए है जिन्हें कंप्यूटर साइंस का कोई पूर्व ज्ञान नहीं है. इस 11 हफ्ते के कोर्स में छात्र कंप्यूटर साइंस की मूल बातें और प्रोग्रामिंग सीखेंगे.

इस 4 हफ्ते के ऑनलाइन कोर्स में छात्र जानेंगे कि कैसे बड़े डेटा का उपयोग करके सामाजिक समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.

यह कोर्स परिवार के माहौल और बच्चों की शिक्षा पर इसके प्रभाव पर भी ध्यान केंद्रित करता है.

यह 6 हफ्ते का कोर्स खुशी के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित है. इसमें छात्र समझेंगे कि कैसे हमारा वातावरण, रिश्ते और वित्तीय स्थिति हमारी खुशी को प्रभावित करते हैं.

इस 12 हफ्ते के कोर्स में छात्र 2D और 3D गेम्स बनाने की प्रक्रिया सीखेंगे, जिसमें प्रसिद्ध गेम्स जैसे “सुपर मारियो ब्रोस” और “एंग्री बर्ड्स” बनाने की तकनीक शामिल होगी.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने डेटा साइंस में भी कई फ्री सर्टिफिकेशन कोर्सेज पेश किए हैं, जैसे:

इंट्रोडक्शन टू डाटा साइंस विद पाइथन: इसमें पाइथन प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग कर डेटा रैंगलिंग और क्लीनिंग सिखाया जाता है.

इन सभी पाठ्यक्रमों की जानकारी हार्वर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pll.harvard.edu पर उपलब्ध है. छात्र अपनी रुचि के अनुसार इन पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं