Twins कैसे पैदा होते हैं? जानें जुड़वा बच्चे होने का साइंटिफिक कारण

30 Nov 2023

जुड़वा बच्चे आखिर कैसे होते हैं? यह सवाल सभी के दिमाग में आता है. मिलती हुई शक्ल, बाल, जुबान, चाल दिखने में काफी रोचक भी लगते हैं.

Credit:  Instagram

आजकल सोशल मीडिया पर कई जुड़वा भाई-बहन साथ में रील्स बनाते नजर आते हैं, जो काफी आकर्षित करते हैं.

Credit:  Instagram

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्या होता है जिस वजह से जुड़वा बच्चे पैदा हो जाते हैं? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

Credit:  Instagram

दरअसल, जुड़वा बच्चे दो प्रकार के होते हैं. Identical, जो दिखने में हरकतों में एक सामन होते हैं और दूसरे fraternal, जिनका जन्म समय तो समान है लेकिन दिखने में अलग.

Credit:  Instagram

साइंस के मुताबिक, कभी-कभी ऐसा होता है कि प्रेग्नेंसी की क्रिया के बाद अंडा दो हिस्सों में बंट जाता है. इस स्थिति में दो अलग-अलग बच्चे विकसित होते हैं और एक साथ पैदा होते हैं.

Credit:  Instagram

इनका लिंग भी समान होता है यानी या तो ये दोनों बच्चे लड़की होंगे या दोनों लड़के होंगे. क्योंकि यह दोनों एक ही अंडे से पैदा हुए हैं.

इसके अलावा यह भी हो सकता है कि पुरुष के सीमन से दो स्पर्म महिला के अलग-अलग अंडों में प्रवेश कर जाएं. ऐसे में बच्चे जुड़वा होते हैं लेकिन यह एक समान नहीं होते.