मतलबी लोगों में होती हैं ये आदतें, आप भी करें पहचान

Byline: aajtak.in

01  August 

अगर आप जीवन में खुश रहना चाहते हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप कैसी संगत में हैं.

कई बार आप सामने वाले व्यक्ति को दोस्त मानते हैं, लेकिन होता ये है कि सामने वाला व्यक्ति अपने मतलब के लिए आपके साथ होता है.

आइए जानते हैं कैसे करें मतलबी लोगों की पहचान. 

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो कभी भी अपनी जरूरतों को लेकर समझौता नहीं करता है तो मुमकिन है कि वो मतलबी है.

अपनी जरूरतों के आगे कोई समझौता नहीं

अगर वर्क प्लेस पर कोई ऐसा व्यक्ति है जो हर काम को इस तरह प्लान करता है कि केवल उसका ही फायदा हो, तो आपको उससे दूरी बनाने की जरूरत है. 

मतलबी लोग वो होते हैं जो केवल तभी बातचीत करते हैं जब उन्हें आपसे काम होता है.

केवल काम के वक्त याद करने वाले

ऑफिस में हो सकता है कि ऐसे लोग हों, जो आपसे कभी बात न करें, कभी आपका हाल-चाल न पूछें, लेकिन काम पड़ने पर वो आपके पास आकर इस तरह बातचीत करते हैं कि आप उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं.

मतलबी लोगों की एक खास बात होती है, वो आपसे तो आपकी सभी बातें जान लेते हैं, लेकिन कभी भी अपने बारे में आपको ज्यादा नहीं बताते. 

आपसे बातें पूछेंगे, खुद कभी कुछ नहीं बताएंगे

वो आपसे जानी हुई बातों में अपना भला खोजने की कोशिश में रहते हैं. वहीं, उन्हें लगता है कि अगर वो किसी को कोई जानकारी देंगे तो सामने वाला उनसे आगे निकल सकता है.