बगैर कोचिंग कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
By Aajtak Education
27 March 2023
सरकारी नौकरी आज भी देशभर के युवाओं की पहली पसंद है. इसके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का कठिन रास्ता पार करना होता है.
इसके लिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कोचिंग सेंटर्स का सहारा लेते हैं. हालांकि, बगैर कोचिंग भी आप घर से ही अपनी तैयारी कर सकते हैं.
जिस भी परीक्षा के लिए आप तैयारी कर रहे हैं, उसके एग्जाम पैटर्न की जानकारी नोटिफिकेशन में जरूर चेक करें. ये तैयारी का पहला स्टेप है.
एग्जाम पैटर्न करें चेक
तैयारी को प्लान करने के लिए अपना एक स्टडी प्लान बनाएं. परीक्षा में जितना समय बचा हो, उसके अनुसार प्लान तैयार करें.
स्टडी प्लान बनाएं
आप भले कोचिंग की मदद न लें मगर पढ़ने के लिए सही स्टडी मटीरियल जरूरी है. किताबों के अलावा ऑनलाइन रिसोर्सेज़ से भी पढ़ाई कर सकते हैं.
सही स्टडी मटीरियल चुनें
तैयारी में सबसे जरूरी है मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस. बीते वर्षों के सैंपल पेपर्स भी अटेम्प्ट कर अपनी तैयारी को बेहतर बनाया जा सकता है.
मॉक टेस्ट की करें प्रैक्टिस
ये भी देखें
38 प्लेन, 300 कारें, कई शादियां... ऐसी है दुनिया के सबसे अमीर राजा की लाइफ!
राजस्थान में कॉन्स्टेबल के 10 हजार पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
PAK फिर शर्मसार, UAE-दुबई समेत इन देशों ने पाकिस्तानी भिखारियों को भगाया!
पाकिस्तान के जेलों में कितने हिंदुस्तानी कैद हैं? 49 आम नागरिक और...