CUET: बिना कोचिंग कैसे करें तैयारी? 100% अंक लाने वाली टॉपर से जानें

03 March 2024

हर साल लाखों स्टूडेंट्स 12वीं के बाद अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) देते हैं.

इस साल CUET UG 15 मई से 31 मई 2024 तक होगा, जबकि रिजल्ट (CUET UG Result) 30 जून 2024 तक जारी किया जा सकता है.

इस बीच स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि बिना कोचिंग सीयूईटी की तैयारी कैसे करें? आइये CUET Topper से जानें प्रिपरेशन टिप्स.

दिल्ली की वाणी गुप्ता ने सीयूईटी यूजी 2022 की परीक्षा में चार विषयों में 800 में से 800 मार्क्स लाकर टॉप किया था. 

वाणी ने इंग्लिश, अकाउंट्स, इकोनॉमिक्स और बिजनेस स्टडी में 100 प्रतिशत स्कोर किया था, जबकि मैथ्स में 200 में से 150 अंक हासिल किए थे.

इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में सीयूईटी टॉपर ने बिना कोचिंग तैयारी को जरूरी टिप्स भी शेयर किए थे.

उन्होंने कहा था कि 'ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर ही ध्यान देना चाहिए, कोचिंग न लें, यह समय और धन की बर्बादी है.

आप NCERT की किताबें, सेंपल पेपर्स और आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध स्टडी मैटेरियल से भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं.

उन्होंने कहा था कि CUET UG सिलेबस पूरी तरह से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर है. इसलिए भी एग्जाम की तैयारी करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती.

हर बार लंबे समय तक लगातार पढ़ाई करना जरूरी नहीं है, छोटे-छोटे ब्रेक लेने से आपका दिमाग तरोताजा रहेगा और आप कॉन्फिडेंट रहेंगे.