फ्रेशर्स हैं तो CV बनाते समय ये टिप्स ध्यान रखें

21 Nov 2024

अच्छी और इंप्रेसिव सीवी रिक्रूटर के सामने आपकी इमेज प्रस्तुत करने का पहला दस्तावेज होता है.

अगर आप फ्रेशर हैं और जॉब तलाश रहे हैं तो आपको अपनी सीवी बनाने के लिए ये 6 ट‍िप्स जरूर याद रखने चाहिए.

सबसे पहले उन प्वाइंट्स की लिस्ट बनाएं जिसमें आपको महारत हासिल है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि वो आपकी प्रोफेशनल क्वालिटी हों, मसलन आप एक नेशनल खिलाड़ी रहे हैं तो उस प्वाइंट को लिस्ट में ऊपर रखें.

इसके बाद अपनी सीवी में अपनी पर्सनल जानकारियां कम से कम यानी सीमित शब्दों में रखें.

अपनी सीवी बनाने की शुरुआत सबसे पहले उन स्क‍िल्स को लिखें जो आपके एंप्लायर्स की डिमांड हैं. उसमें रुच‍िपूर्ण और सटीक जानकारियां लिखें.

अगर आपके पास कोई ऐसी स्क‍िल है जो कंपनी के लिए उपयोगी है तो उसे भी लिस्ट में ऊपर रखें. जैसे आप किसी भाषा की जानकारी रखते हैं या किसी सॉफ्टवेयर में योग्यता रखते हैं तो इस जानकारी को प्राथम‍िकता दें. 

इसके बाद डिटेल में अपनी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिव‍िटी और कहीं भी इंटर्नश‍िप की है आपके पास उसका अनुभव है तो उसे भी मेंशन जरूर करें.

अपनी पर्सनल हॉबीज और अचीवमेंट को कम से कम शब्दों में लिखें. ये अपनी पर्सनैलिटी और आपके काम को जाह‍िर करने का सबसे अच्छा तरीका है.

All Photo Credit: Gettyimage