हमारे देश में जब भी किसी अच्छी सैलरी वाली जॉब की बात होती है, तो उसमें मर्चेंट नेवी का नाम जरूर आता है.
मर्चेंट नेवी में जाने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 60 फीसदी अंक के साथ 12वीं क्लास में पास होना चाहिए.
कैंडिडेट की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उसके पास फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी जरूर होना चाहिए.
मर्चेंट नेवी के कोर्स में एडमिशन पाने के लिए छात्र को एंट्रेंस एग्जाम भी पास करना पड़ता है. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, मैथ्स, अंग्रेजी और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.
इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के आधार पर कॉलेज एलॉट किए जाते हैं.
मर्चेंट नेवी में ऑफिसर बनने के लिए आप नॉटिकल साइंस, बीएससी इन नॉटिकल साइंस और मरीन इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स कर सकते हैं.
मर्चेंट नेवी में अगर सैलरी की बात करें, तो जॉब की शुरुआत में 60 से 80,000 रुपये तक मिलते हैं. जब आप डेक ऑफिसर बन जाते हैं, तो सैलरी 1.5 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.
जॉब में प्रमोशन के बाद आपकी मासिक सैलरी 5 लाख रुपये महीने से भी ज्यादा हो सकती है.